scriptWeather update: नहीं मिली ठंड से राहत, घरों में दुबके लोग, घने कोहरे का अलर्ट जारी | Patrika News
मऊ

Weather update: नहीं मिली ठंड से राहत, घरों में दुबके लोग, घने कोहरे का अलर्ट जारी

गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे ने घेर लिया। सुबह से ही चारों तरफ धुंध छाई हुई है। आईएमडी ने भी मऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से गाडियां रेंगती हुई नजर आईं ।

मऊJan 22, 2025 / 11:20 am

Abhishek Singh

Weather News
पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को अभी भी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही। मंगलवार को दोपहर बाद धूप खिली,परंतु मौसम उतना साफ नहीं हुआ। पूरे दिन लोग ठंड से घरों में दुबके रहे। 11 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। शाम होते ही दुबारा से घने कोहरे ने घेर लिया।

गुरुवार की सुबह भी घने कोहरे ने घेर लिया। सुबह से ही चारों तरफ धुंध छाई हुई है। आईएमडी ने भी मऊ समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से गाडियां रेंगती हुई नजर आईं ।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज लगभग पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। भगवान भास्कर के दर्शन होने की आज कम उम्मीद है।
आज अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 37 रहेगा जो काफी अच्छा है।

Hindi News / Mau / Weather update: नहीं मिली ठंड से राहत, घरों में दुबके लोग, घने कोहरे का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो