scriptयूपी टीम में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए 25% कोटे की मांग, युवकों ने फूंका बीसीसीआई का पुतला | Demand for 25% quota for players from Purvanchal in Uttar Pradesh team, youths burn effigy of BCCI | Patrika News
मऊ

यूपी टीम में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए 25% कोटे की मांग, युवकों ने फूंका बीसीसीआई का पुतला

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टीम सिलेक्शन के दौरान पूर्वांचल के खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ मऊ के क्रिकेट खिलाड़ियों ने मुहम्मदाबाद के नॉर्मल स्कूल मैदान में बीसीसीआई का पुतला फूंका।

मऊNov 04, 2024 / 01:56 pm

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टीम सिलेक्शन के दौरान पूर्वांचल के खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ मऊ के क्रिकेट खिलाड़ियों ने मुहम्मदाबाद के नॉर्मल स्कूल मैदान में बीसीसीआई का पुतला फूंका।


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मात्र 41 जिलों को ही मान्यता दिया है। इसको लेकर पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हर जिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन जनपद मऊ के अध्यक्ष शिवबचन यादव और सचिव नसीरुद्दीन के नेतृत्व में नाराज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने पूर्वांचल के साथ टीम सिलेक्शन में भेद भाव का आरोप लगाते हुए पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में 25 प्रतिशत कोटे की मांग की। उन्होंने मांग की कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए अलग क्रिकेट एसोसिएशन बनाया जाए।

Hindi News / Mau / यूपी टीम में पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए 25% कोटे की मांग, युवकों ने फूंका बीसीसीआई का पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो