इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तीन व्यक्ति थाने के अंदर घुस कर फर्जी नाम पता के आधार पर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे थे। मामला संदिग्ध होने पर जब उनके आधार कार्ड की मशीन द्वारा जांच की गई तो उसमे लिखा पारा फर्जी पाया गया। इस पर पुलिस टीम ने उन तीनों को दबोच लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यदि किसी के नाम पर किसी कारण वश पासपोर्ट नहीं बन पाता है तो वो दूसरे पाते से पासपोर्ट बनवाने का काम करते हैं। इसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है। जिसमे से लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय स्थित ऑफिस में भी एक व्यक्ति को देते हैं। इस रकम से सभी का हिस्सा बना हुआ है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में श्यामबहादुर यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी मेहबलकर पंडितपुरा, बड़हलगंज गोरखपुर, श्यामकरन यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी लखनौरी बड़हलगंज गोरखपुर और राकेश साहनी पुत्र राजकरन साहनी निवासी बेलौली सोनबरसा दोहरीघाट मऊ हैं। ये सभी फर्जी पासपोर्ट बनाने का काम करते थे।