scriptBallia News: बलिया हुआ फिर शर्मशार, नाराज हो कर घर से निकली किशोरी के साथ गैंग रेप | Ballia News: Ballia is once again ashamed, a teenager who left her house in anger was gang raped | Patrika News
मऊ

Ballia News: बलिया हुआ फिर शर्मशार, नाराज हो कर घर से निकली किशोरी के साथ गैंग रेप

किशोरी मंगलवार देर शाम किसी बात से अपने परिजनों से झगड़ा करके घर से निकल गई। रास्ते में किशोरी को अकेले देख दो युवकों मंटू यादव और अमित प्रजापति उसे फुसला कर अपने साथ ले गए। दोनों ने बारी बारी से किशोरी के साथ रेप किया।

मऊDec 26, 2024 / 11:27 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं। परिजनों से नाराज हो कर घर से निकली एक किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है।


आपको बता दें कि बलिया जिले की एक किशोरी मंगलवार देर शाम किसी बात से अपने परिजनों से झगड़ा करके घर से निकल गई। रास्ते में किशोरी को अकेले देख दो युवकों मंटू यादव और अमित प्रजापति उसे फुसला कर अपने साथ ले गए। दोनों ने बारी बारी से किशोरी के साथ रेप किया।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके पहले भी बलिया जिले में रेप की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमे किरायेदार के लड़कों ने 5 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी की थी।

Hindi News / Mau / Ballia News: बलिया हुआ फिर शर्मशार, नाराज हो कर घर से निकली किशोरी के साथ गैंग रेप

ट्रेंडिंग वीडियो