जिले के कोपागंज थाना इलाके के खुखुंदुआ गांव के रहने वाले हंसलाल रोजी रोटी कमाने के लिए कुछ महीने पहले दुबई गये थे। कुछ दिन बाद उनके दांत में दर्द होना शुरु हो गया। डाक्टरों ने उसे माउथ कैंसर होने की जानकारी दिया। अच्छे से इलाज ना मिल पाने से हंसलाल कम्पनी से छुट्टी लेकर देश वापसी की गुहार लगाया तो कम्पनी ने उसका पासपोर्ट जब्त कर छुट्टी नही दिया।
किसी तरह वह अपनी सारी कहानी अपने अधिवक्ता भाई बृजेश को कह सुनाया और स्वेदश वापसी की बात कही। भाई ने अपने भाई के बीमारी की बात को सुन कर तत्काल ही अपने टैक्स बार एसोसिएशन से बात किया। एसोसिएशन के लोगों ने फैसला लिया कि इस बात को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाया जाये। जिससे सरकार उनकी मदद कर सके। इस फैसले के बाद एसोसिएशन के लोगों ने अपना मांग पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर मुख्य राज्स्व अधिकारी एच एल यादव को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्राप्त कर मुख्य राज्स्व अधिकारी ने उसे आगे प्रधानमंत्री कार्य़ालय पहुचा कर उचित कार्य़वाही का आश्वासन दिया।