जनपद में पांच दिन के बाद कोरोना के दो पॉजिटिव केस और सामने आए हैं। इनमें एक वृंदावन के शीतल छाया के आश्रम में रह रही विदेशी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, मथुरा निवासी वृद्धा भी संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट कर सैंपल जीनोम स्वीकेंस के लिए लखनऊ लैब भेजे हैं। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
विदेशी भक्तों ने बढ़ाया कोरोना के संक्रमण का खौफ रसिया के साथ-साथ कई देशों से वृंदावन धार्मिक यात्रा पर आए विदेशियों के 60 सदस्यीय दल की धार्मिक यात्रा पूरी होने के बाद जब उनके कोविड-19 कराए गए तो स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। इन विदेशियों में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी विदेशी भक्तों के साथ साथ 44 अन्य लोगों के भी सैंपल कलेक्ट किए गए। कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी भूदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन और मथुरा में शनिवार को कोरोना के दो केस और मिले हैं।
विदेशियों में नहीं मिले कोरोना ओमिक्रॉन के लक्षण वृंदावन के शीतल छाया में विदेशी महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मथुरा की करीना कुटीर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। आश्रम में लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। हर दिन करीब दो हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले दिनों 10 विदेशियों के भी सैंपल भेजे गए थे, लेकिन किसी में ही कोरोना ओमिक्रॉन के लक्षण नहीं मिले हैं।