Mathura News: यूपी के
मथुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर एक बंद बॉडी के ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी लिया तो पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने ट्रक से 610 पेटी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद किया है। जिसकी कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम ने जब ट्रक के बिल्टी कागजात की जांच किया तो पता चला कि यह लोग प्लास्टिक दाना ले जाने की फर्जी बिल्टी बनाकर शराब की तस्करी करते हैं। ताकि यदि कहीं पर पुलिस की चेकिंग पड़े तो यह बिल्टी दिखाकर यह लोग निकल जाए। पुलिस ने पंजाब प्रांत के पटियाला जिला गुनौर थाना के रहने वाले अंतरराज्यीय शराब तस्कर सर्वजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब इससे पूछताछ किया तो पता चला कि सर्वजीत सिंह और इसके साथी प्रवीन दहिया मिलकर फर्जी बिल्टी तैयार करते थे। फिर शराब को चंडीगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते से होते हुए छत्तीसगढ़ तक माल पहुंचाने थे। इसका साथी सर्वजीत को व्हाट्सएप कॉल पर माल कहां पहुंचना है। उसकी जानकारी दिया करता था। जहां वह बताता था। कहां पर सर्वजीत शराब की पेटी उतार देता था।
गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर प्लास्टिक दाने की बनाते थे फर्जी बिल्टी
पंजाब प्रांत के पटियाला जिला के रहने वाले सर्वजीत सिंह और प्रदीप दहिया ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर फर्जी बिल्टी तैयार करते थे। जिसमें गाड़ी में प्लास्टिक का दाना लोड होना दिखाया जाता था। ताकि यदि कहीं पर पुलिस चेक करें तो यह बिल्टी दिखाकर यह लोग निकल जाएं।
इनको मिली सफलता
थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा, महावीर सिंह, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, अमित कुमार, जुगेन्द्र सिंह, उदल सिंह, विकास गौतम, हरिजेन्द्र सिंह, अखिल कुमार आदि मौजूद रहे।