अभिनव ने लगाया यूट्यूबर्स पर ये आरोप
अभिनव ने आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर्स ने उनके खिलाफ ट्रोलिंग शुरू कर दी और अपमानजनक वीडियो बनाए। इन वीडियो के कारण उन्हें नफरत भरे कॉल और मैसेज मिलने लगे। इस मामले में अभिनव ने मथुरा पुलिस को शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने धारा 351(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ट्रोलिंग और धमकियों का करना पड़ा सामना: अभिनव अरोड़ा
अभिनव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें पहले बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। ट्रोलर्स ने उन्हें “मोटा” और “तोतला” कहकर मजाक उड़ाया। लेकिन जब उनकी भक्ति पर सवाल उठे और जान से मारने की धमकियां मिलीं तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और कानूनी कदम उठाने का फैसला किया। अभिनव ने कहा, “जब तक वे मुझे मोटा-तोतला बोलते थे, मुझे लगता था कि वे व्यूज कमा रहे हैं। लेकिन अब भक्ति की बात आ गई है। हम कब तक सहन करेंगे? इसलिए हम कोर्ट जा रहे हैं।” क्या कहते हैं अभिनव अरोड़ा के पिता तरूण राज
अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने बताया कि ट्रोलिंग के कारण अभिनव फिलहाल स्कूल नहीं जा पा रहा है और घर से ही पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभिनव भौतिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी ले रहा है। वह गुरुकुल जाना चाहता है और दोनों तरह की शिक्षा को समान रूप से महत्व देता है।
मैं संतों के चरणों की धूल भी नहीं हूं: अभिनव अरोड़ा
अभिनव ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी खुद को ‘बाल संत’ नहीं कहा। यह नाम उन्हें मीडिया ने दिया है। उन्होंने कहा, “मैं संतों के चरणों की धूल भी नहीं हूं। मैं शास्त्रों का अध्ययन करता हूं और जो भी कहता हूं वह मेरे मन से होता है।” अभिनव को अपने माता-पिता का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।