script#Article370Abolished शहीद के पिता बोले, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आया | Martyr Ramveer Singhs Fathers Reaction on Article 370 Abolished | Patrika News
मथुरा

#Article370Abolished शहीद के पिता बोले, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आया

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के सरकार के फैसले की खबर सुनकर शहीद (martyr) शहीद रामवीर के परिजन खुश हैं।

मथुराAug 07, 2019 / 09:18 pm

अमित शर्मा

Mathura Village

#Article370Abolished शहीद के पिता बोले, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आया

मथुरा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के सरकार के फैसले की खबर सुनकर शहीद (martyr) के गांव हुलवाना में श्रद्धांजलि स्थल पर गमगीन बैठे पिता किशन सिंह को जब इसकी खबर हुई तो वह अपने पुत्र शहीद रामवीर की तस्वीर लेकर खुशी से उछल पड़े। बोले, मेरे बहादुर बेटे का बलिदान भारत माता के काम आ गया। रामवीर कुछ दिन पूर्व ही शहीद हुए थे।
यह भी पढ़ें

लोकतंत्र का स्वर्णिम दिन, अनुच्छेद 370 हटने से मुख्यधारा से जुड़ेगा कश्मीर: श्रीकांत शर्मा

Shaheed
यह भी पढ़ें– Jammu Kashmir Special Status Article 370 हटाए जाने के बाद अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

गांव हुलवाना में वीर सपूत शहीद रामवीर सिंह की शहादत स्थल पर अचानक हलचल बढ़ गई जब लोगों को टीवी के जरिए जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की सूचना मिली। बेटे के गम में बैठे शहीद के पिता किशन सिंह सरकार के इस फैसले को लेकर खुश नजर आए।
यह भी पढ़ें

#JammuAndKashmir से #Article370 हटाए जाने के फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत, जम कर मना जश्न

वह शहीद की तस्वीर को लेकर उछल पड़े। कहने लगे, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आ गया। भाई सुंदर सिंह ने कहा कि अब उन्हें संतोष है कि सरकार ने शहीद रामवीर और फौजियों की दिली इच्छा को पूरा किया है। कृष्णा चौधरी, महेश, दीपक, बंशीलाल, कपिल, सुरेश, राहुल, किशन चंद, केदार, रवि, ज्ञान फौजी, कैलाश, अनूप चौधरी आदि थे।

Hindi News / Mathura / #Article370Abolished शहीद के पिता बोले, बेटे का बलिदान भारत माता के काम आया

ट्रेंडिंग वीडियो