scriptघरों की दीवारों पर श्री कृष्ण को लेकर लिखी ऐसी बात, मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन  | Lord shree krishna was jat not yaduvanshi written on the wall of the nand village police took action | Patrika News
मथुरा

घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण को लेकर लिखी ऐसी बात, मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन 

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यक्ती ने भगवान श्री कृष्ण के बारे में कुछ ऐसी बातें लिखीं जसके बाद पूरे गांव में इसे लेकर विरोध शुरू हो गया।

मथुराDec 04, 2024 / 11:30 am

Swati Tiwari

Mathura News: मथुरा के नंदगांव में भगवान श्री कृष्ण को लेकर कुछ ऐसी बातें लिखी जिसे लेकर पूरे गांव में बवाल मच गया। कुंवर सिंह नाम के व्यक्ति ने श्रीकृष्ण की जाति जाट बता दी। मंगलवार को जब लोगों की नजर दीवार पर पड़ी तो इसे लेकर बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ एक्शन लिया है और साथ ही दीवार पर लिखी उन बातों को भी मिटवा दिया है।

नंदगांव के दिवारों पर लिखी ऐसी बात

ये पूरा मामला नंद गांव का है। बरसाना थाने में नगर पंचायत की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। नंदगांव के कण-कण राधा कृष्ण की दिव्य लीलाओं की गवाह हैं। पुराणों और ग्रंथों में भगवान श्री कृष्ण के कुल, वंश आदि का वर्णन मिलता है। इसके बावजूद नंदगांव  में कुंवर सिंह ने दीवारों पर इतिहास लिखवाया जिसमें श्रीकृष्ण के कुल को जाट बताया गया है। नंदगांव में रहने वाले सुशील गोस्वामी ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि यह सब मनगढ़ंत और जातीय द्वेष फैलाने की साजिश है।  
यह भी पढ़ें

शंकराचार्य ने कहा जात-पात की विदाई चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री तो पहले खुद छोड़े ब्राह्मण जात!

तलाश में जुटी पुलिस 

जानकारी के अनुसार कुंवर साहब सिंह पिछले एक महीने से नंदगांव में रह रहा था। पुलिस अब ये पता लगाने कि कोशिश में जुटी है कि वह नंदगांव में किसके यहां पर रह रहा था और उसने किसके कहने पर इस काम को अंजाम दिया। इस कार्य को अंजाम देने के बाद कुंवर साहब सिंह वहां से फरार हो गया है और अब उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निराला ने बताया- कुमार साहब सिंह नामक शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जो विवादित टिप्पणी दीवारों पर लिखी गई थी उसको मिटा दिया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

Hindi News / Mathura / घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण को लेकर लिखी ऐसी बात, मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन 

ट्रेंडिंग वीडियो