scriptमथुरा में सरकारी हॉस्पिटल में अंदर घुसकर कुत्ता ले भागा मरीज का खाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल | Dog enters government hospital in Mathura and runs away with patient's food, video goes viral on social media | Patrika News
मथुरा

मथुरा में सरकारी हॉस्पिटल में अंदर घुसकर कुत्ता ले भागा मरीज का खाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Mathura: सरकारी अस्पताल का हाल इस कदर बेहाल है कि एक कुत्ता हॉस्पिटल के अंदर घुसकर मरीज का खाना लेकर भाग गया। इसे रोकने वाला कोई नहीं दिखा। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

मथुराDec 03, 2024 / 03:10 pm

Nishant Kumar

Mathura
play icon image

Mathura

Mathura: सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल है। यहां एक कुत्ता बिना किसी रोक-टोक के अस्पताल के अंदर घुसा और बड़े आराम से मरीज का खाना लेकर निकल गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट ? 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि ‘उप्र के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जी को समर्पित न्यूज।’ मामले में बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की लेकिन वो भाग ही नहीं रहा था और बार-बार अंदर आ जा रहा था। 
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1863101769976295903

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा ? 

मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल ने बताया कि हमारे अस्पताल में CCTV कैमरा लगा हुआ है। कैमरे में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके बाद भी मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए कमिटी का गठन किया गया है और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है। 

Hindi News / Mathura / मथुरा में सरकारी हॉस्पिटल में अंदर घुसकर कुत्ता ले भागा मरीज का खाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो