नोटबंदी में 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी और बेटी को मारकर की आत्महत्या, बेटा गंभीर
-यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में मिली तीनों की लाशें
-10 साल के बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
-कार अंदर से लॉक थी, पुलिस ने शीशा तोड़कर निकाली लाशें
मथुरा। बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल ने परिवार का खात्मा कर स्वयं भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। नीरज पर नोटबंदी के दौरान 300 करोड़ रुपये के हेराफेरी का आरोप था। बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी क्रेटा कार में तीनों की लाशें बरामद हुईं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। कार में एक बच्चा गंभीर अवस्था में मिला है। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस को मौके से एक नोट भी बरामद हुआ है। फिलहाल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
शीशा तोड़कर निकाली लाशें बुधवार सुबह एक क्रेटा कार थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 105 पर खड़ी थी। कार अंदर से लॉक थी। लोगों ने काफी देर तक बंद कार को खड़ा देखा तो अनहोनी की आशंका हुई। कार को खोलने की कोशिश की तो नहीं खुली। इसके बाद पुलिस को सूचित कर कार का शीशा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें थीं। तीनों को गोली लगी थी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल था। मृतकों की पहचान गोविंद नगर क्षेत्र के जगन्नाथ पुरी निवासी सर्राफा व्यवसायी नीरज अग्रवाल (40 वर्षीय) पुत्र दिनेश चंद्र अग्रवाल, उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल (36 वर्षीया) और बेटी धन्या अग्रवाल (6 वर्षीया) के रूप की गई। इस दौरान उनका बेटा शौर्य अग्रवाल (10 वर्षीय) भी गंभीर हालत में मिला। उसकी सांसें चलते देख पुलिस ने फौरन उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए भेजा।
पिस्टल से मारी गोली इस मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है। घटना को कार के अंदर ही अंजाम दिया गया है। इसकी वजह पारिवारिक क्लेश और कारोबार में घाटा मानी जा रही है। एसएसपी का कहना है कि कार अंदर से लॉक थी, सभी को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। कार में गंभीर रूप से घायल एक बच्चा भी मिला, उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मौके से कुछ नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी तफ्तीश की जा रही है। पुलिस को मौके से पिस्टल भी बरामद हो गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है एसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि नीरज अग्रवाल ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी और बच्चों को मारकर आत्महत्या की है।
Hindi News / Mathura / नोटबंदी में 300 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी ने पत्नी और बेटी को मारकर की आत्महत्या, बेटा गंभीर