यह भी पढ़े –
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रेल बस ‘सारथी’ कराएगी श्रृद्धालुओं को मथुरा-वृदांवन की सैर भगवान की भक्ति में सराबोर नजर आए भक्त गुरुवार की मध्य रात्रि को श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटे भगवान केशव देव मंदिर में जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भगवान केशव देव का पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग भगवान की भक्ति में सराबोर नजर आए। भगवान केशव देव का महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक चला। मंदिर के सेवायत पुजारियों ने भगवान केशव देव का दूध, दही, शहद, बूरा और गाय के घी से महा अभिषेक किया। मंदिर में आए भक्त भजनों की तान पर जमकर थिरकते नजर आए।
यह भी पढ़े –
UP के इन शहरों में पार्किंग में मिलेगी इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग की सुविधा भक्तों ने कहा जन्मोत्सव देख कर मन तृप्त हो गया वहीं मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से जब बात कि गई तो उनका कहना था कि भगवान के जन्मोत्सव को देख कर मन तृप्त हो गया। भक्तों का कहना है कि मंदिर में आकर सुकून मिलता है और सारे दुख दूर हो जाते हैं। कृष्ण भक्ति का एक ऐसा अनोखा संगम मथुरा में ही देखने को मिलता है क्योंकि राधे के साथ में कृष्ण का नाम जुड़ा हुआ है और कृष्ण के साथ राधे का नाम। रुद्राभिषेक के दर्शन कर हमारा जीवन सफल हो गया और ईश्वर हमें इसी तरह से हर बार अपने रूद्र अभिषेक के दर्शन कराता रहे।