scriptतिरुपति प्रसाद विवाद के बाद ब्रज के प्रसाद की जांच, 40 प्रतिशत नमूने हुए फेल | Braj Prasad tested after Tirupati Prasad controversy 40 percent samples failed | Patrika News
मथुरा

तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद ब्रज के प्रसाद की जांच, 40 प्रतिशत नमूने हुए फेल

Tirupati Prasad Controversy: तिरुपति मंदिर में प्रसाद विवाद के बाद अब ब्रज के वृंदावन के प्रसादों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। गुणवत्ता जांच में ‘प्रसाद’ के 40 प्रतिशत नमूने फेल पाए गए हैं। 

मथुराSep 22, 2024 / 01:14 pm

Sanjana Singh

Tirupati Balaji Controversy

Tirupati Balaji Controversy

Tirupati Prasad Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर उठे विवाद के बाद ब्रज के मथुरा समेत अन्य जिलों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग सक्रिय हो गया है। ऐसे में मंदिरों के बाहर बिकने वाले ‘प्रसाद’ की जांच के लिए रणनीति बनाई जा रही है। जांच में पाया गया कि पिछले एक साल में वृंदावन की दुकानों से लिए ‘प्रसाद’ के नमूनों में 40 फीसदी फेल पाए गए हैं। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रमुख मंदिरों के आसपास दुकानों से लिए नमूने जांच में अधोमानक मिलने के बाद वाद दायर किया गया है। दूसरी ओर, आगरा के प्रमुख शिव मंदिरों के बाहर बिकने वाले ‘प्रसाद’ की गुणवत्ता पर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसे लेकर प्रशासन से भी शिकायत की जा चुकी है। 
यह भी पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी रंगदारी, बिल्डर से ऐठे 2 करोड़ रुपए

मैनपुरी में भी आस्था के साथ खिलवाड़

फिरोजाबाद के राजराजेश्वरी मंदिर के बाहर भी मावा बताकर सूजी का मिल्क केक श्रद्धालुओं को थमा दिया जाता है। मैनपुरी में भी प्रसाद के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है।
यह भी पढ़ें

15 साल में 9 बार जीती जिंदगी की जंग, जीने के जज्बे से Cancer को हराया

क्या है तिरुपति मंदिर प्रसाद से जुड़ा विवाद?

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी होने दावा किया जा रहा है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की फूड लैब काल्फ (CALF) ने बताया कि जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल से तैयार घी में प्रसादम के लड्डुओं बनाए जा रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए हिंदू सेवा समिति नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और एसआईटी गठित करने की मांग की है।

Hindi News / Mathura / तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद ब्रज के प्रसाद की जांच, 40 प्रतिशत नमूने हुए फेल

ट्रेंडिंग वीडियो