#JammuAndKashmir से #Article370 हटाए जाने के फैसले का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया स्वागत, जम कर मना जश्न
Jammu
Kashmir r Special Status Article 370 हटाए जाने के बाद अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आज का दिन किसी भी लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन करने वाले देश के लिए स्वर्णिम है। आज कश्मीरियों को पाकिस्तानपरस्त मुफ़्ती Mehbooba Mufti, अब्दुल्ला Omar Abdullah और कांग्रेस Congress परिवार से आजादी भी मिली है। कश्मीर में नेहरू और इन परिवारों के गठजोड़ का भुगतान हजारों कश्मीरी पंडितों ने जान गवांकर, घर-बार छोड़कर किया। वास्तव में यह अनुच्छेद कश्मीर में इन्हीं लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए लागू किया गया था।ammu-Kashmir में धारा 370 और 35ए के फैसले के बाद ब्रज में हाई अलर्ट
ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने फेसबुक पर लिखा है कि आम्बेडकर (Dr BR Ambedkar), सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) यहां तक कि संविधान सभा में कश्मीर के 4 सदस्यों ने देश का संविधान बनाते समय भी कभी इसका जिक्र नहीं किया। धारा 370 को जोड़ने से वहां के स्थानीय लोग देश से कट गए, महिलाओं के अधिकार छिन गए, देश के अन्य क्षेत्रों के निवासी भी इससे दूर कर दिए गए। यहां तक कि सफाई के काम के लिए यहां लाये गए वाल्मीकि समुदाय के लोग भी सफाई के अलावा दूसरा पेशा नहीं चुन सकते थे।
अब मिली है असली आजादी
श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि सच्चे अर्थों में आज जम्मू एवं कश्मीर (jammu and Kashmir) तथा लद्दाख (laddak) के लोगों के लिए 370 की समाप्ति किसी आजादी से कम नहीं है। राज्य पुनर्गठन के बाद केंद्र शासित राज्य के रूप में यह देश की मुख्यधारा से तो जुड़ेंगे ही, देश के अन्य क्षेत्रों के लोग भी यहां से अपना जुड़ाव महसूस करेंगे। संसद में बिल का समर्थन करने वाले दल इसलिए भी धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने देश की एकता और अखंडता की रक्षा के विषय को अपने एजेंडे में प्रमुखता दी