इस बात की जानकारी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। जूम में प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग में प्रेसिडेंट Velchamy Sankarlingam ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जूम एक अमेरिकी कंपनी है जो सार्वजनिक रूप से NASDAQ पर कारोबार करती है। लॉकडाउन लागू होने के बाद जूम के यूजर्स में उछाल देखा गया है लेकिन अब इसे JioMeet से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। मुकेश अंबानी ( Mukesh ambani ) ने इसी महीने zoom को टक्कर देने के लिए Jio Meet App को लॉन्च किया है।
जूम और जियो में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जियो ऐप को अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग डुनलोड कर चुके हैंवहीं अंबानी ने अपने ऐप में ( jio meet video calling app ) अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया है जबकि Zoom App 40 मिनट फ्री वीडियो कॉल देता है।
शंकरलिंगम ने अपने ब्लॉग में कहा है कि कंपनी भारत में स्टेकहोल्डर्स से आने वाले महीनों के दौरान बातचीत करना चाहती है कि वे कुछ मुख्य चीजों जैसे डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्किल इंडिया को समर्थन करना चाहती है।