इस IPO ने मचाया धमाल, 55 लाख के बदले 107 करोड़ शेयर के लिए लगी बोली
Quadrant Future Tek IPO: शेयर बाजार में इस समय Quadrant Future Tek Limited का IPO चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आइए जानते है पूरी खबर।
Quadrant Future Tek IPO: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को मिला जबरदस्त सब्सक्रिप्शन शेयर बाजार में इस समय Quadrant Future Tek Limited का IPO चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को अंतिम दिन 185.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जो निवेशकों के बीच इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 57,99,999 शेयरों के मुकाबले 1,07,77,29,300 शेयरों के लिए बोलियां लगी।
निवेशकों की मजबूत भागीदारी (Quadrant Future Tek IPO)
Quadrant Future Tek IPO ने सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने इसे 254.16 गुना सब्सक्राइब किया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी में इसे 243.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से में भी 132.54 गुना अभिदान दर्ज हुआ। IPO के पहले दिन ही इसे पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था। वहीं, सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 130 करोड़ रुपये जुटाए, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
प्राइस बैंड और फंड का उपयोग
इस IPO का प्राइस बैंड 275-290 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। IPO से जुटाए गए 290 करोड़ रुपए का उपयोग कंपनी अपनी लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। कंपनी के शेयर (Quadrant Future Tek IPO) जल्द ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे, जिससे निवेशकों को बड़ी उम्मीदें हैं।
कंपनी की प्रोफाइल और उत्पाद
Quadrant Future Tek Limited एक रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के KAVACH प्रोजेक्ट के तहत ट्रेन नियंत्रक और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है। कंपनी का मुख्य फोकस विशेष प्रकार के इलेक्ट्रॉन बीम इरेडिटेशन सेंटर और स्पेशल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर पर है। इसके अलावा, कंपनी द्वारा निर्मित केबल का उपयोग रेलवे रोलिंग स्टॉक और नौसेना के रक्षा उद्योग में किया जाता है।
कंपनी की स्पेशलिटी (Quadrant Future Tek IPO) केबल डिवीजन की मौजूदा स्थापित क्षमता 1,887.60 मीट्रिक टन है, जो 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ाई जा रही है। यह क्षमता भारतीय रेलवे और रक्षा क्षेत्र की मांगों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।
Disclaimer: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
Hindi News / Business / इस IPO ने मचाया धमाल, 55 लाख के बदले 107 करोड़ शेयर के लिए लगी बोली