यह भी पढ़ेंः- राजधानी दिल्ली में 66 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
रुपए में लगातार गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 247.80 और बैंक निफ्टी 198.15 अंकों की गिरावट के साथ हैं। कैपिटल गुड्स 106.12, बीएसई आईटी 117.24, मेटल 76.57, तेल और गैस 85.10, पीएसयू 50.44, टेक 51.51, हेल्थकेयर 31.78, एफएमसीजी 25.66, ऑटो 9.74 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.02 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- जुलाई में करीब 117 करोड़ रुपए पहुंची मोबाइल यूजर्स की संख्या, जियो ने किया 85 लाख का इजाफा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो रुपए में डॉलर के मुकाबले में आई की वजह से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 4.45 फीसदी, जी लिमिटेड 3.01 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.45 फीसदी, टाटा स्टील 1.95 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति, एशियन पेंट्स आशयर मोटर्स, और अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में करीब करीब एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।