यह भी पढ़ेंः- देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोर्इ नहीं है इनका मालिक
इंटरनेशनल बाजार में सोना आैर चांदी की कीमत
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.85 डॉलर की तेजी में 1,281.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 3.90 डॉलर की बढ़त में 1,283.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 15.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि जर्मनी और एशिया के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों को वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है, जिससे उनकी दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बढ़ गयी है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती का दबाव भी पीली धातु पर बना रहा जिससे इसकी बढ़त सीमित रही।
यह भी पढ़ेंः- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ बंद, क्रूड आॅयल की कीमतें गिरने का दिखा असर
दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड लगातार दूसरे दिन की बढ़त में 150 रुपए चमककर 11 अप्रैल के बाद के उच्चतम स्तर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 32,850 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 26,400 रुपये पर पड़ी रही। चांदी की औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 230 रुपए की तेजी के साथ 28 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा 125 रुपए की तेजी में 37,505 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
यह भी पढ़ेंः- एक साल में 120 फीसदी बढ़ा Amazon का मुनाफा, Q4 में पहुंचा 25,000 करोड़ के पार
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,020
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,850
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,750
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,505
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.