यह भी पढ़ेंः- दो दिनों की राहत के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, जानिए आज के दाम
बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
पहले बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज 437.68 और बैंक निफ्टी 367.65 अंकों की गिरावट पर हैं। ऑटो सेक्टर 122.04, कैपिटल गुड्स 157.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 88.49, हेल्थकेयर 149.31, मेटल 236.40, पीएसयू 35.68 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं तेल एवं गैस सपाट स्तर पर है। आईटी में 191.68 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर टेक और एफएमसीजी सेक्टर में क्रमश: 68.23 और 31.81 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- स्टाॅक में 100 कुंटल से ज्यादा प्याज नहीं रख सकते खुदरा व्यापारी
प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट
प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 8.31 फीसदी तक टूट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंकों के शेयरों में 6.72 फीसदी की बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा कंपनी सिपला के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। स्टील कंपनियों जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में एचसीएल टेक 2.82 फीसदी, टीसीएस 1.28 फीसदी, इंफोसिस 1.06 फीसदीख् बीपीसीएल 1.02 और टेक महिंद्रा 0.97 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।