यह भी पढ़ेंः- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 और डीजल के दाम हुए 70 पार, इतनी बढ़ी कीमत
बैंकिंग सेक्टर में बढ़त का सिलसिला थमा
मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर में बढ़त का सिलसिला आज थम गया। मौजूदा समय में बैंक एक्सचेंज 267 और बैंक निफ्टी 238.10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 211.44, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 288.47, एफएमसीजी 47.35, मेटल 46.58 और पीएसयू 27.62 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो आईटी सेक्टर्स में 245.52 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टेक 99.36, ऑटो 47.34, गैस और तेल 42.89 और फार्मा 25.84 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- थॉमस कुक के बंद होने से देश की टूरिस्ट इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, गोवा-कश्मीर की बढ़ी टेंशन
बढ़त औैर गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंफोसिस, मारुति, वेदांता और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, आईआोसी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।