शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट की तरफ कारोबार कर रहा है। यह कोरोना वायरस के बढ़ते असर की वजह से देखने को मिल रहा है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 243 अंकों की गिरावट के साथ 33,538 अंकों पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 73 अंकों की गिरावट के साथ 9900 अंकों पर खुला है। बीएसई स्मॉल कैप 105.27 अंकों के साथ अच्छा सपोर्ट कर रहा है। जबकि बीएसई मिड-कैप 47.55 और सीएनएक्स मिडकैप 36.70 अंकों की बढ़त पर है।
बैकिंग ऑटो सेक्टर में गिरावट
बैंकिंग और ऑटो सेक्टर कमें गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 121 अंकों की गिरावट पर है। कैपिटल गुड्स 137.73, बीएसई मेटल 90.78, तेल और गैस 4.66 और बीएसई पीएसयू 34.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसर ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 14.53, बीएसई एफएमसीजी 20.95, बीएसई हेल्थकेयर 155.73, बीएसई आईटी 145.78 और बीएसई टेक 73.88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। विप्रो 2.14 फभ्ीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 2.04 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.44 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 1.39 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 3.91 फीसदी, टाटा स्टील 3.34 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 3.02 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.66 फीसदी और बजाज फाइनेंस 2.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।