यह भी पढ़ेंः- कोविड-19 के खिलाफ जंग में मुकेश अंबानी के बाद टाटा, मित्तल और जिंदल भी आए सामने
शेयर बाजार हुआ धड़ाम
आज कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले आने के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1370.30 अंकों की गिरावट के साथ 47461.73 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान सेंसेक्स 47,362.71 अंकों के निचले स्तर पर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 396 अंकों की गिरावट के साथ 14,221.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 607.82 अंक, बीएसई मिड-कैप 563.29 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 765.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 1696.06 अंक और बैंक निफ्टी 1481.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 805.85 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 994.65 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 479.24, बीएसई आईटी 377.01, तेल और गैस 417.24, बीएसई मेटल 391.15, बीएसई पीएसयू 239.75, बीएसई एफएमसीजी 197.88, बीएसई टेक 186.31 और बीएसई हेल्थकेयर 59.54 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- आंध्र प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों को ईएमआई पर देगी ई-बाइक, देश में सभी जगह लागू हो सकती है स्कीम
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो प्राइवेट बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 4.91 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.74 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 4.71 फीसदी, बजाज फाइनें 4.52 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 4.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.35 फीसदी, सिपला 1.33 और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिल रही है।