लाल निशान पर शेयर बाजार
शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद 40284.19 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 10.95 अंकों की गिरावट के साथ 11884.50 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 34.82 और बीएसई मिडकैप 61.11 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- भारती एयरटेल ने आरकॉम के लिए बोली ली वापस, लेंडर्स कमेटी पर लगाया पक्षपात का आरोप
बढ़त और गिरावट वाले सेक्टर्स
पहले बात बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो हेल्थ सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। जिसके तहत यह 152.51 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर मेटल 178.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज में 26.36 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी 0.10 अंकों की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 47.20, पीएसयू 46.88 और टेक 32.03 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में सबसे बड़ा नाम कैपिटल गुड्स सेक्टर का है। कैपिटल गुड्स 146.37, ऑटो 99.09, एफएमसीजी 31.37, आईटी 21.92 और तेल और गैस 4.35 अंकों की गिरावट के सथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- घाटे का सौदा बन रही पीएसयू और बीमा कंपनियों का होगा विलय
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज भारती एयरटेल का शेयर 4.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद होकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर जाकर बंद हो गया। वहीं टाटा स्टीज के शेयरों में 4.50 फीसदी, यूपीएल 3.60 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.36 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 4.37 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.81 फीसदी, बजाज ऑटो 1.74 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.74 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।