scriptShare Market दबाव के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स में 73 अंकों की गिरावट, Bharti Airtel 52 हफ्तों की ऊंचाई पर | Stock market closed with pressure, Sensex plunges by 73 points | Patrika News
बाजार

Share Market दबाव के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स में 73 अंकों की गिरावट, Bharti Airtel 52 हफ्तों की ऊंचाई पर

4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद Bharti Airtel का शेयर
Nifty 50 करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ बंद
Sensex 40,300 अंकों से नीचे बंद, 72 अंकों की गिरावट

Nov 18, 2019 / 04:30 pm

Saurabh Sharma

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( share market ) आज सुबह की बढ़त को कायम नहीं रख सका और भारी भरकम शेयरों में गिरावट आने से बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर आरकॉम ( rcomm ) की बोली से बाहर होने के बाद भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। मेटल सेक्टर में आज तेजी देखने को मिली है। वहीं कैपिटल गुड्स और ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर दबाव में दिखाई दिया है। जिसकी वजह बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी लाल निशान दबाव के साथ बंद हुए हैं।

लाल निशान पर शेयर बाजार
शेयर बाजार आज लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 72.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद 40284.19 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 10.95 अंकों की गिरावट के साथ 11884.50 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 34.82 और बीएसई मिडकैप 61.11 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारती एयरटेल ने आरकॉम के लिए बोली ली वापस, लेंडर्स कमेटी पर लगाया पक्षपात का आरोप

बढ़त और गिरावट वाले सेक्टर्स
पहले बात बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो हेल्थ सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है। जिसके तहत यह 152.51 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर मेटल 178.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज में 26.36 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं बैंक निफ्टी 0.10 अंकों की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 47.20, पीएसयू 46.88 और टेक 32.03 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में सबसे बड़ा नाम कैपिटल गुड्स सेक्टर का है। कैपिटल गुड्स 146.37, ऑटो 99.09, एफएमसीजी 31.37, आईटी 21.92 और तेल और गैस 4.35 अंकों की गिरावट के सथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- घाटे का सौदा बन रही पीएसयू और बीमा कंपनियों का होगा विलय

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज भारती एयरटेल का शेयर 4.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद होकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर जाकर बंद हो गया। वहीं टाटा स्टीज के शेयरों में 4.50 फीसदी, यूपीएल 3.60 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.36 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 4.37 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.81 फीसदी, बजाज ऑटो 1.74 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.74 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Hindi News / Business / Market News / Share Market दबाव के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स में 73 अंकों की गिरावट, Bharti Airtel 52 हफ्तों की ऊंचाई पर

ट्रेंडिंग वीडियो