scriptउतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स में 70 अंकों का उछाल | Stock market closed on green mark, Sensex rises by 70 points | Patrika News
बाजार

उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स में 70 अंकों का उछाल

उच्च्तम स्तर से करीब 200 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
निफ्टी 50 11900 अंकों से नीचे हुआ बंद, 23 अंक का इजाफा

Nov 15, 2019 / 04:05 pm

Saurabh Sharma

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में दोपहर के बाद काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ( sensex ) उच्चतम स्तर से करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( nifty 50 ) भी उच्चतम स्तर से करीब 60 अंक नीचे आकर हरे निशान पर बंद हुई। सबसे ज्यादा नुकसान आईटी और ऑटो सेक्टर में देखने को मिला। वहीं बैंकिंग सेक्टर में उछाल देखने को मिला है। छोटी कंपनियां दबाव में आकर लाल निशान पर बंद हुई और मझौली कंपनियों में भी दबाव देखने को मिला, लेकिन हरे निशान पर कारोबार कर बंद हुई। भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। वहीं ऑयल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में 72 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है एलआईसी

हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार में दोपहर के बाद उतार चढ़ाव देखने को मिला है। जिसकी वजह से बाजार हरे निशान पर बंद तो हुआ लेकिन बड़ी बढ़त के साथ नहीं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में आज 70.21 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद 40356.69 अंकों पर बंद हो गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 23.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11895.45 अंकों पर बंद हो गया। बीएसई मिडकैप 89.06 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप दबाव के साथ 19.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- मैक्स की वापसी पर वैश्विक विस्तार योजना पर स्पाइसजेट ने लगाया दांव

बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर मेगं बढ़त देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 288.32 अंक और बैंक निफ्टी 245.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हो गया। वहीं हेल्थकेयर 68.91 कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 26.35, पीएसयू 44.33 और टेक 45.48 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में ऑटो और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। ऑटो 89.74 और आईटी 80.26 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 51.50, एफएमसीजी 75.66, मेटल 35.29 और तेल और गैस 80.76 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 10.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं भारती एयरटेल में 8.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 5.36 फीसदी की बढ़त तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.19 फीासदी की बढ़त दिखाई दी है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.97 के शेयरों में तेजी देखी गई है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में 3.91 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.12 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.83 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 1.42 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 1.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स में 70 अंकों का उछाल

ट्रेंडिंग वीडियो