scriptशेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी | Share market weekly review: Sensex and Nifty closed with a fall | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 106.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ
निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 26 अंक फिसलकर 12,245.80 पर ठहरा

Dec 28, 2019 / 03:29 pm

Saurabh Sharma

Share market weekly review

Share market weekly review: Sensex and Nifty closed with a fall

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार ( share market ) में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में मजबूत विदेशी संकेतों से जोरदार तेजी के बावजूद बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) बीते सप्ताह के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सप्ताह के दौरान लगातार तीन सत्रों में कमजोर कारोबारी रुझान के बीच बिकवाली का दबाव बना रहा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर मामूली गिरावट रही, लेकिन बीएसई मिड-कैप और स्मॉल कैप सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव से पहले केंद्र का दावा, झुग्गीवासियों को अगले दो साल में मिलेगा मकान

गिरावट में रहें सेंसेक्स और निफ्टी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुखं संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 106.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,575.15 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 26 अंक फिसल कर 12,245.80 पर ठहरा। हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक 93.25 अंकों की तेजी के साथ 14,929.22 पर चला गया, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 156.78 अंकों यानी 1.17 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 13,547.81 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- RBI से सरकार को मिली बड़ी चेतावनी, सितंबर 2020 में बढ़ेगा बैंकों का NPA

सप्ताहभर में ऐसा रहा शेयर बाजार
सोमवार को झारखंड चुनाव विधानसभा के नतीजे के असर को लेकर कारोबारी रुझान कमजोर रहा और विदेशों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से सेंसेक्स 38.88 अंक टूटकर 41,642.66 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 5.65 अंक फिसलकर 12,266.15 पर ठहरा।

मंगलवार को भी मुनाफावसूली के कारण बाजार टूटा और सेंसेक्स 181.40 अंक गिरकर 41,461.26 पर रूका। वहीं, निफ्टी 50.75 अंक टूटकर 12,212 पर ठहरा।

बुधवार को क्रिसमस का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

गुरुवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स 297.50 अंक लुढ़ककर 41,163.76 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 88 अंक फिसलकर 12,126.55 पर ठहरा।

शुक्रवार को फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स जोरदार 411.38 अंकों यानी एक फीसदी की उछाल के साथ 41,575.14 पर जा पहुंचा। निफ्टी भी 119.25 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 12,245.80 पर बंद हुआ।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

ट्रेंडिंग वीडियो