script70 अंकों की बढ़त के साथ खुला Share Market, केमिकल सेक्टर में एक्शन की उम्मीद | share market update chemical and pharma looks prominent for the day | Patrika News

70 अंकों की बढ़त के साथ खुला Share Market, केमिकल सेक्टर में एक्शन की उम्मीद

Share Market Update : शेयर बाजार की धीमी शुरूआत, NIFTY 10 हजार के पार
केमिकल और फार्मा सेक्टर से उम्मीदें
कैबिनेट मीटिंग के बाद हो सकता है फेरबदल

Jul 08, 2020 / 09:59 am

Pragati Bajpai

share market news

share market news

नई दिल्ली: कल रिकॉर्ड लेवल पर बंद होने के बाद आज तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ( SHARE MARKET ) में सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है। 70 अंको की बढ़त के साथ खुले संसेक्स ( SENSEX ) फिलहाल 36,798 पर और निफ्टी 50, 10 हजार 839 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों ( BANKING Share ) में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी ( Bank Nifty ) में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

बिना रिस्क के Share Market से पैसा कमाने का जरिया है Value Funds, जानें कमाई का तरीका

इन शेयरों में दिख रही है बढ़त- शेयर मार्केट ( share market ) खुलने के साथ ही एफएमसीजी ( FMCG ) और आईटी शेयरों ( IT Shares ) को छोड़कर निफ्टी ( Nifty Sector ) के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.36 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स ( Pharma Index ) 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.40 फीसदी और ऑटो ( Auto ) इंडेक्स 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

तो वहीं बीएसई ( Bombay Stock Exchange ) का ऑयल एंड गैस ( Oil And Gas ) इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।

केमिकल सेक्टर से एक्पर्ट्स को है उम्मीदें- वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में आत्मनिर्भर भारत पैकेज ( Self Reliant Package ) के एग्री इंफ्रा सुधारने के लिए 1 लाख करोड़ के फंड पर भी मुहर लग सकती है। इस फैसले का बाजार पर असर पड़ना लाजिमी है। तो दूसरी ओर केमिकल ( Chemical ) और पेट्रो केमिकल सेक्टर ( Petro Chemical Sector ) के लिए पॉलिसी तैयार कर ली है। नई यूनिट पर 5 साल तक कॉरपोरेट टैक्स ( Corporate Tax ) में पूरी छूट मिलेगी। इंपोर्ट पर ड्यूटी में भी रियायत देने का प्रस्ताव है जिसकी वजह से केमिकल शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

Hindi News / 70 अंकों की बढ़त के साथ खुला Share Market, केमिकल सेक्टर में एक्शन की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो