इन शेयरों में दिख रही है बढ़त- शेयर मार्केट ( share market ) खुलने के साथ ही एफएमसीजी ( FMCG ) और आईटी शेयरों ( IT Shares ) को छोड़कर निफ्टी ( Nifty Sector ) के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.36 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी, फार्मा इंडेक्स ( Pharma Index ) 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.40 फीसदी और ऑटो ( Auto ) इंडेक्स 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
तो वहीं बीएसई ( Bombay Stock Exchange ) का ऑयल एंड गैस ( Oil And Gas ) इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।
केमिकल सेक्टर से एक्पर्ट्स को है उम्मीदें- वहीं एक्सपर्ट्स की मानें तो आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में आत्मनिर्भर भारत पैकेज ( Self Reliant Package ) के एग्री इंफ्रा सुधारने के लिए 1 लाख करोड़ के फंड पर भी मुहर लग सकती है। इस फैसले का बाजार पर असर पड़ना लाजिमी है। तो दूसरी ओर केमिकल ( Chemical ) और पेट्रो केमिकल सेक्टर ( Petro Chemical Sector ) के लिए पॉलिसी तैयार कर ली है। नई यूनिट पर 5 साल तक कॉरपोरेट टैक्स ( Corporate Tax ) में पूरी छूट मिलेगी। इंपोर्ट पर ड्यूटी में भी रियायत देने का प्रस्ताव है जिसकी वजह से केमिकल शेयरों में एक्शन दिख सकता है।