यह भी पढ़ेंः- Diesel की कीमत में फिर से हुआ इजाफा, कितने हो गए Petrol के दाम, जानिए यहां
बाजार में जोश
आज शेयर बाजार में इकोनॉमी के रिकवर होने की खबरों ने जोश भर दिया है। जिसकी वजह से आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 319.50 अंकों की बढ़त के साथ 36352.56 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 91.75 अंकों की बढ़त के साथ 10699.10 अंकों पर खुला। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 650 अंकों की गिररावट के साथ्र बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 में भी 190 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलीी थी। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की बात करें तो दोनों का अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 49.54 अंक और बीएसई मिड-कैप 67.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 104 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- IRCTC के बाद Indian Railway फिर लेकर आ रहा है नया IPO, कमाई का मिलेगा भरपूर मौका
आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
आज आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 220 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में 201.36 अंको की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 91.41, कैपिटल गुड्स 44.44, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 81.58, बीएसई एफएमसीजी 40.39, बीएसई हेल्थकेयर 73.60, बीएसई मेटल 55.45, तेल और गैस 81.88, बीएसई पीएसयू 43.63 और टेक सेक्टर 89.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- त्योहारों पर चीनी सामान से मुक्त होंगे राजधानी के बाजार, जानिए क्या कहते हैं जानकार
विप्रो के शेयरों में शानदार बढ़त
उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे आने की बदौलत कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में विप्रो का शेयर करीब 13 फीसदी की तेजी के साथ भाग रहा है। वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेज देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 3.42 फीसदी, इंफोसिस के शेयरों में 3.02 फीसदी और टाटा स्टील के शेयरों में 2.35 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल 1.22 फीसदी, आईओसीएल 0.64 फीसदी, श्री सीमेंट 0.56 फीसदी, यूपीएल 0.50 फीसदी औ आईटीसी के शेयरों में 0.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।