यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, नहीं हुआ कोई बदलाव
आईटी, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर में 98.60 और ऑटो 44.67 अंक फिसलकर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज क्रमश: 8.40 और 14.28 की गिरावट के साथ दबाव में हैं। एफएमसीजी 12.84, मेटल 18.95 और टेक सेक्टर 39.45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 92.48 अंकों की बढ़त साथ कारोबार कर रहे हैं। हेल्थकेयर 41.87 अंकों की बढ़त के साथ हैं। कैपिटल गुड्स 2.09, तेल और गैस 5.26 और पीएसयू 12.33 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- भारत मानव विकास सूचकांक में 129 स्थान पर पहुंचा, पाकिस्तान को तीन पायदान का फायदा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो ग्रासिम के शेयरों में 1.47 फीसदी, सिपला 1.40 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.34फीसदी, यूपीएल 1.30 और सनफार्मा 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयरों में 2.13 फीसदी की गिरावट है। गेल और इंफ्राटेल के शेयरों में 1.98 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस के शेयरों में 1.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।