scriptदो दिन की बिकवाली के बाद हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 1683 अंक लुढ़का | Share Market Closing sensex on green Consumer durables tanks 1683 pts | Patrika News
बाजार

दो दिन की बिकवाली के बाद हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 1683 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,730 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 भी 3 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 11,555 के स्तर पर बंद हुआ।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में आज 1683 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई।

Jul 09, 2019 / 04:03 pm

Ashutosh Verma

Sensex

Sensex down 40750 points, Nifty below 12030 due to global weakness

नई दिल्ली। यूनियन बजट 2019 पेश होने के बाद दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार आज सपाट स्तर पर कारोबार बंद करने में कामयाब रहा। इसके पहले दो कारोबारी सत्रों में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सेंसेक्स 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,730 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 3 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 11,555 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैपव व स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद

मंगलवार को कारोबार के अंतिम घंटे में मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 91 अंकों बढ़त के साथ 14,524 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 8 अंकों की बढ़त के साथ 13,802 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी आज 62 अंकों की बढ़त के साथ 17,118 के स्तर पर बंद हुआ।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में सबसे अधिक पिटाई

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में जबरदस्त पिटाई देखने को मिली। हालांकि, सभी सेक्टर्स में आज मिलाजुला कारोबार रहा। लाल निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में आज ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और टेक सेक्टर्स में बिकवाली रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में आज 1683 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, हरे निशान पर आज कैपिटल गुड्स, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पीएसयू के शेयर्स रहे। इनमें सबसे अधिक बढ़त कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी सेक्टर्स में देखने को मिली। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी आज 35 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बैंक निफ्टी आज 30,569 के स्तर पर बंद हुआ।

क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

मंगलवार को कारोबारी सत्र के बाद दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स शामिल रहे। वहीं, आज गिरावट के साथ बंद होने वाले दिग्गज शेयरों में आज टाइटन कंपनी, यूपीएल, गेल इंडिया, यस बैंक, टीसीएस, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर्स शामिल रहे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / दो दिन की बिकवाली के बाद हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 1683 अंक लुढ़का

ट्रेंडिंग वीडियो