यह भी पढ़ेंः- प्याज की किल्लत पर उठ रहा बवाल, केंद्र सरकार पर उठाए दिल्ली ने सवाल
सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट
आज ऑटो, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। तीनों क्रमश: 162.04, 129.62 और 129.65 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हेल्थकेयर और पीएसयू क्रमश: 75.88 और 64.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बैंक निफ्टी 64.20 और बैंक एक्सचेंज में 22.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 23.63, एफएमसीजी 27.09, तेल और गैस 38.13 और टेक 15.68 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मेटल सेक्टर में 36.66 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंंडस्ट्रीज का शेयर 1600 रुपए के पार, शेयर बाजार में बहार
यस बैंक और आयशर मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट
आज यस बैैंक और आयशर मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दोनों क्रमश: 6.22 और 5.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं भारती इंफ्राटेल 3.91 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.04 फीसदी और ओएनजीसी 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.58 और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.28 फीसदी और एशियन पेंट्स का शेयर 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।