यह भी पढ़ेंः- अफगानी प्याज ने पोछे दिल्लीवासियों के आंसू, आज 7 रुपए प्रति किलो कम हुए दाम
सेक्टोरल इंडेक्स मिलाजुला
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑटो सेक्टर में करीब 132 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं तेल और गैस सेक्टर 147.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मेटल 61.66, पीएसयू 5.02 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 11.89 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में आज बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 39.18 और 24.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स और आईटी दोनों में क्रमश: 131.20 और 155.40 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एफएमसीजी 57.13, हेल्थकेयर 26.37 और टेक 69.69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- अब पिछले दरवाजे से नौकरीपेशा लोगों की जमा-पूंजी पर झटका देगी मोदी सरकार
आईओसीएल के शेयरों में बढ़त
आज आईओसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। आज कंपनी का शेयर 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.06 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.01 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 2.97 फीसदी, सिपला 1.66 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.47 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.23 फीसदी और एलएंडटी के शेयर में 1.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।