यह भी पढ़ेंः- Budget 2020 : जानें कब और कितने बजे शुरू होगी निर्मला सीतारमण की परीक्षा?
सेक्टोरल इंडेक्स में लौटी रौनक
सेक्टोरल इंडेक्स में रौनक लौटती हुई दिखाई दी। ऑटो सेक्टर 143.07 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक एक्सचेंज 102.88 और बैंक निफ्टी में 115.60 अंकों की बढ़त दिखाई दी। कैपिटल गुड्स 186.01 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई एफएमसीजी में 169.36 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बीएसई हेल्थकेयर 14.18, बीएसई आईटी 59.88, बीएसई मेटल 84.13, तेल और गैस 47.64, बीएसई पीएसयू 37.08 और बीएसई टेक 30.94 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 125.03 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- Ratan Tata के पैर छूते हुए Narayana Murthy ने लिया आशीर्वाद, कैमरे में कैद हुआ ये भावुक क्षण
टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 7 फीसदी की मजबूती
टाटा मोटर्स के शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज करीब 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 5 फीसदी बढ़त देखने को मिली। भारती इंफ्राटेल, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और नेस्ले इंडिया के शेयर करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आयशर मोटर्स के शेयर्स 4.24 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.33 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.28 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 1.12 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।