यह भी पढ़ेंः- बजट अनुमान के 115 फीसदी पर पहुंचा देश का राजकोषीय का घाटा
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बड़े सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 349.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी में क्रमश: 97.31 और 58.75 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। ऑटो 92.03, मेटल 23.88 और तेल और गैस 37.91 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 88.04, एफएमसीजी 56.60, हेल्थकेयर 35.32, आईटी 93.83, पीएसयू 34 और टेक 28.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- लगातार 5वें महीने गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, देश की राजधानी में 19 रुपए का इजाफा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं एनटीपीसी के शेयर में 2.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं वेदांता और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेया क्रमश: 1.41 और 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में टाइटन कंपनी के शेयरों में 2.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। आयशर मोटर्स 1.95 फीसदी की गिरावट पर है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और बजाज ऑटो के शेेयरों में क्रमश: 1.21 और 1.10 रुपए की गिरावट दखने को मिली हैं।