scriptनए साल पर पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में दिखा 52 अंकों का उछाल | Share market close with rise, Sensex rose by 52 pts on 1st of new year | Patrika News
बाजार

नए साल पर पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में दिखा 52 अंकों का उछाल

निफ्टी 50 14 अंकों की बढ़त के साथ 12183 अंकों पर हुआ बंद
अदानी के शेयरों में दिखा उछाल, 3 फीसदी से ज्यादा की दिखी बढ़त
टाइटन और आयशर मोटर्स के शेयरों में देखने को ममिली गिरावट

Jan 01, 2020 / 04:30 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन शेयर बाजार ( share market ) उतार चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। आज सुबह बाजार में तेजी थी। उसके बाद शेयर बाजार के कुछ सेक्टर्स में गिरावट आने के बाद बढ़त कम हो गई। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर ( Auto And Banking Sector ) में गिरावट देखी गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ( Consumer Durables Sector ) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स ( capital goods ) और आईटी सेक्टर ( IT sector ) में बढ़त देखी गई। अदानी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर टाइटन और आयशर मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोनों 22.76 और 33.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 52.28 अंकों की बढ़त के साथ 41306.02 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 14.05 अंकों की बढ़त के साथ 12182.50 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- बजट अनुमान के 115 फीसदी पर पहुंचा देश का राजकोषीय का घाटा

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर में गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बड़े सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 349.45 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी में क्रमश: 97.31 और 58.75 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। ऑटो 92.03, मेटल 23.88 और तेल और गैस 37.91 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 88.04, एफएमसीजी 56.60, हेल्थकेयर 35.32, आईटी 93.83, पीएसयू 34 और टेक 28.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार 5वें महीने गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, देश की राजधानी में 19 रुपए का इजाफा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं एनटीपीसी के शेयर में 2.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं वेदांता और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेया क्रमश: 1.41 और 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में टाइटन कंपनी के शेयरों में 2.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। आयशर मोटर्स 1.95 फीसदी की गिरावट पर है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और बजाज ऑटो के शेेयरों में क्रमश: 1.21 और 1.10 रुपए की गिरावट दखने को मिली हैं।

Hindi News / Business / Market News / नए साल पर पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स में दिखा 52 अंकों का उछाल

ट्रेंडिंग वीडियो