यह भी पढ़ेंः- बजट 2020 में कागज उद्योग ने की सीमा शुल्क बढ़ोतरी की मांग
ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 93.12, बैंक एक्सचेंज 146.74, बैंक निफ्टी 139.80, कैपिटल गुड्स 14.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 27.16, बीएसई एफएमसीजी 28.05, बीएसई हेल्थकेयर 92.97, बीएसई आईटी 110.77 और बीएसई टेक 58.47 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तेल और गैस 43.05 और बीएसई पीएसयू 36.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं। वहीं बीएसई मेटल में 7.03 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 6 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कटौती पर लगा ब्रेक, दाम स्थिर
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं वेदांता 1.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 0.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ओएनजीसी 0.73 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.08 और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।