scriptदो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, 200 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त | Sensex rises by 200 pts, Nifty also gains after 2 day decline | Patrika News
बाजार

दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, 200 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बढ़त
ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है बढ़त
छोटी और मछौली कंपनियों के इंडेक्स में देखने को मिल रही है तेजी

Jan 22, 2020 / 10:04 am

Saurabh Sharma

Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain

Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में दो दिनों बड़ी गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सुबह बाजार खुलने पर बाजार में 200 अंकों तक बढ़त देखने को मिल रही थी। मौजूदा समय में भी शेयर बाजार में 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त है। जानकारों की मानें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.23 अंकों की बढ़त के साथ 41478.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 36.75 अंकों की बढ़त के साथ 12206.60 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 83.92, बीएसई मिड-कैप 52.18 और सीएनएक्स मिडकैप 74.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2020 में कागज उद्योग ने की सीमा शुल्क बढ़ोतरी की मांग

ऑटो बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 93.12, बैंक एक्सचेंज 146.74, बैंक निफ्टी 139.80, कैपिटल गुड्स 14.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 27.16, बीएसई एफएमसीजी 28.05, बीएसई हेल्थकेयर 92.97, बीएसई आईटी 110.77 और बीएसई टेक 58.47 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तेल और गैस 43.05 और बीएसई पीएसयू 36.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार रहे हैं। वहीं बीएसई मेटल में 7.03 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 6 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कटौती पर लगा ब्रेक, दाम स्थिर

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं वेदांता 1.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 0.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं ओएनजीसी 0.73 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.08 और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, 200 अंकों तक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो