यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल में राहत से तीन गुना तेज डीजल में महंगाई की रफ्तार
हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑटो 68.08 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज में 30.35 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि बैंक निफ्टी 1.70 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर दिखाई दे रहा है। कैपिटल गुड्स 17.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.26, एफएमसीजी 24.51, हेल्थकेयर 14.91, आईटी 31.42, मेटल 38.78, तेल और गैस 22.72, पीएसयू 7.89 और टेक 13.28 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- न्यू ईयर पर भूटान दे सकता है भारत को झटका, घूमने के लिए हर रोज देने होंगे 23000 रुपए
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.52 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.06 फीसदी, हीरो मोटर्स 0.99 फीसदी, अडानी पोट्र्स 0.99 फीसदी और जी लिमिटेड 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एचसीएल टेक के शेयरों की करें तो 0.86, इंफोसिस 0.41 फीसदी, इंफ्राटेल और विप्रो के शेयरों में 0.37 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।