scriptShare Market की धीमी लेकिन मजबूत शुरूआत, Sensex 280 अंक ऊपर, Nifty 8900 के पार | SENSEX LIVE UPDATE SENSEX TRADING WITH 280 POINTS UP | Patrika News
बाजार

Share Market की धीमी लेकिन मजबूत शुरूआत, Sensex 280 अंक ऊपर, Nifty 8900 के पार

बाजार में दिख रही है तेजी
ऑयल एंड गैस शेयर पर दबाव
फिलहाल 30400 के पार सेसंक्स

May 20, 2020 / 11:10 am

Pragati Bajpai

share market

SHARE MARKET

नई दिल्ली: मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार आज बुधवार तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ( BSE SENSEX ) 36.58 अंक नीचे और निफ्टी ( Nifty ) 10.05 पॉइंट ऊपर खुला। बाजार धीरे-धीरे मजबूती पकड़ रहा है फिलहाल Sensex 299 अंक ऊपर पहुंचकर 30,495 और Nifty 8900 के पार कारोबार कर रहा है।

बड़े शेयर्स के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी तेजी दिख रही है। तेल-गैस ( OIL ND GAS SECTOR ) शेयरों में भी आज बढ़त नजर आ रही है। बीएसई ( BSE ) का ऑयल एंड गैस ( Oil and GAS ) इंडेक्स 0.47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

मात्र 25 फीसदी पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं Reliance Rights SHARE, कल खुलेगा सब्सक्रिप्शन

ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट- कल भारतीय शेयर बाजार जहां हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा वहीं ग्लोबल मार्केट में कल गिरवाट दिखी । अमेरिकी बाजार डाउ जोंस ( DOW JONES ) 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 390.51 अंक नीचे 24,206.90 पर बंद हुआ। तो वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक (NASDAQ ) 0.54 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ ।

इसके अलावा S&P में 1.05 फीसदी, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। इटली फ्रांस और जर्मनी के शेयर बाजार का हाल भी कुछ अलग नहीं था। ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा दबाव बैंक और रिटेल शेयरों पर देखने को मिला था। वहीं आपको मालूम हो कि MODERNA CORONAVIRUS VACCINE के परीक्षण को लेकर सवाल उठ रहे है जिसके चलते कल अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली।

Hindi News / Business / Market News / Share Market की धीमी लेकिन मजबूत शुरूआत, Sensex 280 अंक ऊपर, Nifty 8900 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो