scriptवैश्विक कारणों की वजह से हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 114 अंकों की बढ़त | Sensex gains 114 points, Nifty above 11,360, IHFL drops 5 percent | Patrika News
बाजार

वैश्विक कारणों की वजह से हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 114 अंकों की बढ़त

निफ्टी 50 24 अंकों की बढ़त के साथ 11365.50 अंकों पर
इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों में देखने को मिली रही है गिरावट
छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रहा दबाव

Oct 15, 2019 / 09:50 am

Saurabh Sharma

Share Market

Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार वैश्विक तेजी की वजह बढ़त के साथ खुला है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.54 अंकों की बढ़त के साथ 38328.01 अंकों पर कारोबार कर रही है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 24.35 अंकों की बढ़त के साथ 11365.50 अंकों पर कारोबार कर रही है। बीएसई मिडकैप की बात करें तो 23.96 अंकों की हरे निशान पर तो है लेकिन दबाव में दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 7.15 अंकों की बढ़त के साथ थोड़े दबाव में दिखाई दे रहा है। इंडियाबुल्स हाउसिंग कंपनी के शेयरों में भी भारी दिखावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके महानगर में कितने हो गए दाम

बैंकिंग सेक्टर ही लगा पाया है शतक
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी बढ़त का शतक लगा पाएं हैं। दोनों क्रमश: 135.29 और 118.00 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 80.57, कैपिटल गुड्स 54.88, एफएमसीजी 57.99, तेल और गैस 80.10, पीएसयू 28.68, ऑटो 12.18 और हेल्थकेयर 11.59 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी 61.70 अंकों की गिरावट पर है। वहीं टेक में 34.98 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर भी 74.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- वित्त मंत्री ने की आरबीआई प्रमुख के साथ बैठक, पीएमसी घोटाले को लेकर गवर्नर ने दिया आश्वासन

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग कंपनी के शेयरों में 5.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं जी लिमिटेड का शेयर 3.19 फीसदी की लुढ़का हुआ है। वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईओसी 1.76 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.26 फीसदी, ब्रिटानिया 1.24 फीसदी, सनफार्मा 1.01 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 0.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / वैश्विक कारणों की वजह से हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 114 अंकों की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो