यह भी पढ़ेंः- दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके महानगर में कितने हो गए दाम
बैंकिंग सेक्टर ही लगा पाया है शतक
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी बढ़त का शतक लगा पाएं हैं। दोनों क्रमश: 135.29 और 118.00 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 80.57, कैपिटल गुड्स 54.88, एफएमसीजी 57.99, तेल और गैस 80.10, पीएसयू 28.68, ऑटो 12.18 और हेल्थकेयर 11.59 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईटी 61.70 अंकों की गिरावट पर है। वहीं टेक में 34.98 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल सेक्टर भी 74.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- वित्त मंत्री ने की आरबीआई प्रमुख के साथ बैठक, पीएमसी घोटाले को लेकर गवर्नर ने दिया आश्वासन
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग कंपनी के शेयरों में 5.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं जी लिमिटेड का शेयर 3.19 फीसदी की लुढ़का हुआ है। वहीं इंफोसिस, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईओसी 1.76 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.26 फीसदी, ब्रिटानिया 1.24 फीसदी, सनफार्मा 1.01 फीसदी और बीपीसीएल के शेयरों में 0.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।