scriptबैंकिंग सेक्टर धड़ाम, सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ बंद, 15 फीसदी लुड़के यस बैंक के शेयर | Sensex closed down by 155 points, YES Bank shares fell 15 PC | Patrika News
बाजार

बैंकिंग सेक्टर धड़ाम, सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ बंद, 15 फीसदी लुड़के यस बैंक के शेयर

सेंसेक्स 155.24 अंकों की गिरावट के साथ 38667.33 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 में करीब 38 अंकों की गिरावट, 11474.45 अंकों पर हुआ बंद
बैंक निफ्टी 782.35 और बैंक एक्सचेंज में 911.61 अंकों की गिराववट

Sep 30, 2019 / 03:59 pm

Saurabh Sharma

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। यस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट आने बाद आज शेयर बाजार 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट की ओर चला गया था। लेकिन बाजार के आखिरी एक एक घंटे में लिवाली हुई और बाजार में गिरावट का अंतर कुछ कम हो गया। आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक संसेक्स 155.24 अंकों की गिरावट के साथ 38667.33 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 करीब 38 अंकों की गिरावट के साथ 11474.45 अंकों पर बंद हो गया। बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट देखने को मिली। वास्तव में यस बैंक के शेयर आज 15 फीसदी तक गिरे हैं।

यह भी पढ़ेंः- सोना हुआ 200 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता, चांदी भी 525 रुपए लुढ़की

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
सोमवार सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर बड़ा नुकसान वाला सेक्टर रहा। बैंक एक्सचेंज 911.61 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 782.35 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 269.10, बीएसई ऑटो 112.72, हेल्थकेयर 189.77, तेल और गैस 72.14, पीएसयू 59.68 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में 352.29 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं टेक सेक्टर 180.53 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- ई-सिगरेट आयात पर लगा प्रतिबंध, ऐसा करने पर 5 लाख जुर्माना और 3 साल की होगी कैद

यस बैंक के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक के शेयर 15 फीसदी तक लुढ़क गए। वहीं इंडसइंड बैंक 6.57 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.70 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं फार्मा कंपनी सिपला के शेयर 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेक के शेयरों में 5.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एचसीएल टेक्नॉलजी 3.80 फीसदी, यूपीएल 3.76 फीसदी, इंफोसिस 3 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 2.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / बैंकिंग सेक्टर धड़ाम, सेंसेक्स 155 अंकों की गिरावट के साथ बंद, 15 फीसदी लुड़के यस बैंक के शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो