यह भी पढ़ेंः- टाटा-मिस्त्री फैसले को संशोधित करने की आरओसी की याचिका खारिज
सुबह से ही बाजार में रौनक
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,216.67 पर खुला और 41,318.18 तक चढ़ा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,175.72 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,153.15 पर खुला और 12,177 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,025.35 पर बंद हुआ था। अमेरिका ने बहरहाल ईरान के साथ टकराव का रास्ता छोडऩे का फैसला लिया है, जिससे खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम होने से एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख बना रहा।
यह भी पढ़ेंः- 2020 में Crude Oil की कीमतों पर नहीं चल पाएगा Trump Card
सेक्टोरल इंडेक्स में भी तेजी
आज बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 578.18 और बैंक निफ्टी 518.05 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 289.14 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 288.58, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 227.93, हेल्थकेयर 124.38, मेटल 107.88, तेल और गैस 188.85, एफएमसीजी 82.21, पीएसयू 93.49, टेक 22.35 और टेक 3.78 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 199.03, बीएसई मिड-कैप 196.71 और विदेशी निवेश का कारोबार 224 अंकों की बढ़त कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- यूएस ईरान टेंशन के बीच सोना 42 हजार के करीब, चांदी चार महीने के उच्चतम स्तर पर
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील 3.31 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.26 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.97 फीसदी और इंडसइंड बैंक2.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 1.34 फीसदी, कोल इंडिया 0.45 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 0.38 फीसदी टेक महिन्द्रा 0.25 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।