scriptपहले ही दिन 39 फीसदी सब्सक्राइब हुआ SBI Cards IPO | SBI Cards IPO subscribed 39 Percentage on first day | Patrika News
बाजार

पहले ही दिन 39 फीसदी सब्सक्राइब हुआ SBI Cards IPO

SBI Cards IPO के लिए 3.94 करोड़ शेयर की बोलियां प्राप्त हुई
5 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए जारी रहेगा SBI Cards का IPO

Mar 03, 2020 / 08:54 am

Saurabh Sharma

sbi_card_ipo.jpg

SBI Cards IPO subscribed 39% on first day

नई दिल्ली। एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ सोमवार को खुला और इसके खुलने के पहले ही दिन यह 38.87 फीसदी सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ के लिए 3.94 करोड़ शेयर की बोलियां प्राप्त हुई जबकि इसका आकार 10 करोड़ शेयर से अधिक है, जिसमें एंकर इन्वेस्टर्स का अंश शामिल नहीं है। कंपनी ने पहले ही 12 म्यूचुअल फंड्स समेत 74 एंकर इन्वेस्टर्स (संस्थागत निवेशक) से 2,769 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की क्रेडिट कार्ड वाली शाखा एसबीआई कार्डस एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ के जरिए 10,350 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 500 करोड़ रुपए के नए शेयर और 13.05 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। आपको बता दें कि एसबीआई काड्र्स का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 5 मार्च तक जारी रहेगा। दूसरे दिन इसके 50 से अधिक सब्सक्राइब होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली गिरावट, जानिए आज के दाम

आईपीओ की खास बातें
– आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 750-755 रुपए का प्राइस बैंड तय हुआ है।
– एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए रखी गई है।
– आईपीओ में 19 शेयरों का एक मार्केट लॉट है। न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
– इस तरह प्राइस बैंड की उंची कीमत के अनुसार, निवेशकों को एक लॉट के 14,345 रुपए चुकाने होंगे।
– एसबीआई काड्र्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर रहा है। जिसके तहत 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश की जा रही है।
– आईपीओ में कुल 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री में से एसबीआई के 37,293,371 शेयर और कार्लाइल ग्रुप के 93,233,427 शेयर शामिल हैं।
– आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई काड्र्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं।
– आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं।
– कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Hindi News / Business / Market News / पहले ही दिन 39 फीसदी सब्सक्राइब हुआ SBI Cards IPO

ट्रेंडिंग वीडियो