यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली गिरावट, जानिए आज के दाम
आईपीओ की खास बातें
– आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 750-755 रुपए का प्राइस बैंड तय हुआ है।
– एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए रखी गई है।
– आईपीओ में 19 शेयरों का एक मार्केट लॉट है। न्यूनतम 19 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
– इस तरह प्राइस बैंड की उंची कीमत के अनुसार, निवेशकों को एक लॉट के 14,345 रुपए चुकाने होंगे।
– एसबीआई काड्र्स आईपीओ में 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर रहा है। जिसके तहत 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए पेशकश की जा रही है।
– आईपीओ में कुल 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की बिक्री में से एसबीआई के 37,293,371 शेयर और कार्लाइल ग्रुप के 93,233,427 शेयर शामिल हैं।
– आईपीओ में 18.65 लाख शेयर एसबीआई काड्र्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर एसबीआई के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं।
– आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, क्यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर, एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर और आरआईआई के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं।
– कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।