scriptRIL और Tata के शेयरों में दबाव की वजह से शेयर बाजार में गिरावट | RIL and Tata shares in pressure, Stock market down | Patrika News
बाजार

RIL और Tata के शेयरों में दबाव की वजह से शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 40,600 अंकों पर कर रहे हैं कारोबार
निफ्टी 50 में 29 अंकों की देखने को मिल रही है गिरावट 11900 अंकों पर

Oct 26, 2020 / 10:11 am

Saurabh Sharma

Share market may fall again due to coronavirus in next week

Share market may fall again due to coronavirus in next week

नई दिल्ली। रिलायंस इंंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, हिंडाल्को जैसे बड़े शेयरों में दबाव आने के कारण शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मौजूदा समय में 118 अंकों की गिरावट के साथ 40566 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स आज 40649 अंकों पर ओपन हुआ था। जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 40685 अंकों पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 की बात करें तो 29 अंकों की गिरावट के साथ 11901 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि आज निफ्टी 11937 अंकों पर ओपन हुई थी।

एनएसई में शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि रिलायंस के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाटा स्टील के शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को के शेयरों में भी 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। समान समय में इंडसइंड बैंक के शेयर 3.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.75 फीसदी की तेजी, नेस्ले इंडिया 1.69 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.14 फीसदी और एलटी के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / RIL और Tata के शेयरों में दबाव की वजह से शेयर बाजार में गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो