क्या होते हैं Rights Share-
शेयर मार्केट ( Share Market ) में रजिस्टर्ड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करती हैं। इसके जरिए कंपनियां अपने शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं। शेयरधारक कंपनी की ओर से बताए गए टाइम पीरियड में ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर खरीद सकते हैं। इन शेयर्स की खास बात ये है कि ये कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं डालते हैं।
आज खुल रहा है Reliance Rights SHARE, मात्र 25 फीसदी पेमेंट के साथ शेयर खरीदने का है मौका
कौन खरीद सकता है ये शेयर-
Rights Share खरीदने के लिए निवेशक के पास पहले से कंपनी के शेयर होने चाहिए। रिलायंस के मामले में कंपनी ने तय किया है जिन निवेशकों के पास 14 मई तक RIL के शेयर होंगे उन्हें हर 15 शेयर पर 1 राइट्स इश्यू लेने का मौका मिलेगा। इस कंडीशन को पूरा करने की डेडलाइन 13 मई थी । यानि 13 मई तक अगर आपके पास रिलायंस के कम से कम 15 शेयर थे वही इन शेयर्स को खरीद सकते हैं।
कितनी कीमत देनी होगी-
Reliance Rights Issue के एक शेयर की कीमत ( RIL Share Price ) 1257 रुपए है। रिलायंस ( RELIANCE ) के मुताबिक शेयरहोल्डर्स 1257 रुपये कीमत वाले इस शेयर को मात्र 25 फीसदी पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। जबकि अगले साल मई 2021 में 25 फीसदी राशि चुकानी होगी। इसके बाद नवंबर 2021 में 50 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा। यानि आज की तारीख में आपको एक शेयर के लिए सिर्फ 314.25 रुपए देना होगा।
बेहतर प्रॉफिट के लिए- अगर आप इन शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम कंपनी के साथ 2-3 साल तक बने रहना चाहिए ताकि आप कंपनी की ग्रोथ का फायदा उछा सकें। यानि ये इनवेस्टमेंट लॉंग टर्म के लिए होगा।
कब तक खरीद सकते हैं शेयर- कंपनी इन शेयर्स को 3 जून तक खरीदने का मौका दे रही है । लेकिन अगर आप चाहते हैं तो शुरूआत में ही निवेश करना सही होगा।