scriptReliance Rights Issue जारी होते ही शेयर में आया जबरदस्त उछाल, जानें कौन और कैसे खरीद सकता है ये SHARE | Reliance Rights Issue opens for subscription know everything about it | Patrika News
बाजार

Reliance Rights Issue जारी होते ही शेयर में आया जबरदस्त उछाल, जानें कौन और कैसे खरीद सकता है ये SHARE

Reliance Rights Issue जारी
मार्केट में निवेशकों के बीच दिखा उत्साह
3 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

May 20, 2020 / 12:09 pm

Pragati Bajpai

reliance rights issue

reliance rights issue

नई दिल्ली: Reliance Industries ने आज अपने मेगा Rights Issue को मार्केट में जारी कर दिया है। कंपनी ने इन राइट्स इश्यू के जरिए 53125 करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। मार्केट में इन शेयर के जारी होते ही फिलहाल Reliance Entitlement के शेयर्स में 33 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। रिलायंस के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। अगर आप भी इस शेयर को खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में किस तरह से और कितने शेयर आप खरीद सकते हैं इस सबके बारे में कंपनी ने कुछ नियम बनाए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि निवेशक के तौर पर आप क्या कर सकते हैं-

क्या होते हैं Rights Share-

शेयर मार्केट ( Share Market ) में रजिस्टर्ड कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू जारी करती हैं। इसके जरिए कंपनियां अपने शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने को मंजूरी देती हैं। शेयरधारक कंपनी की ओर से बताए गए टाइम पीरियड में ही राइट्स इश्यू के जरिए शेयर खरीद सकते हैं। इन शेयर्स की खास बात ये है कि ये कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं डालते हैं।

आज खुल रहा है Reliance Rights SHARE, मात्र 25 फीसदी पेमेंट के साथ शेयर खरीदने का है मौका

कौन खरीद सकता है ये शेयर-

Rights Share खरीदने के लिए निवेशक के पास पहले से कंपनी के शेयर होने चाहिए। रिलायंस के मामले में कंपनी ने तय किया है जिन निवेशकों के पास 14 मई तक RIL के शेयर होंगे उन्हें हर 15 शेयर पर 1 राइट्स इश्यू लेने का मौका मिलेगा। इस कंडीशन को पूरा करने की डेडलाइन 13 मई थी । यानि 13 मई तक अगर आपके पास रिलायंस के कम से कम 15 शेयर थे वही इन शेयर्स को खरीद सकते हैं।

कितनी कीमत देनी होगी-

Reliance Rights Issue के एक शेयर की कीमत ( RIL Share Price ) 1257 रुपए है। रिलायंस ( RELIANCE ) के मुताबिक शेयरहोल्डर्स 1257 रुपये कीमत वाले इस शेयर को मात्र 25 फीसदी पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। जबकि अगले साल मई 2021 में 25 फीसदी राशि चुकानी होगी। इसके बाद नवंबर 2021 में 50 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा। यानि आज की तारीख में आपको एक शेयर के लिए सिर्फ 314.25 रुपए देना होगा।

बेहतर प्रॉफिट के लिए- अगर आप इन शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम कंपनी के साथ 2-3 साल तक बने रहना चाहिए ताकि आप कंपनी की ग्रोथ का फायदा उछा सकें। यानि ये इनवेस्टमेंट लॉंग टर्म के लिए होगा।

कब तक खरीद सकते हैं शेयर- कंपनी इन शेयर्स को 3 जून तक खरीदने का मौका दे रही है । लेकिन अगर आप चाहते हैं तो शुरूआत में ही निवेश करना सही होगा।

Hindi News / Business / Market News / Reliance Rights Issue जारी होते ही शेयर में आया जबरदस्त उछाल, जानें कौन और कैसे खरीद सकता है ये SHARE

ट्रेंडिंग वीडियो