Good News : इस साल Onion Price में नहीं होगा इजाफा, Govt ने बनाया कुछ इस तरह का Plan
शानदार मिला था रिस्पांस
जब रिलायंस राइट्स इश्यू को लाया गया था तब यह करीब 1.5 गुना अधिक सब्सक्र्राइब हुआ था। इस इश्यू की रिटेल का हिस्सा 1.22 गुना भरा गया था। राइट्स इश्यू के तहत शेयरधारकों को आरआईएल ने 15 शेयरों पर एक शेयर दिया था। जिसके तहत शेयर का दाम 1257 रुपए घोषित किया था। आवेदन करने के साथ शेयरधारकों को 25 फीसदी यानी 314.25 रुपए भी चुकाने थे, बाकी रकम को 2 किस्तों में देना है। अब राइट्स इश्यू जारी होने के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस तमें हिस्सेदारी 49.14 फीसदी हो गई है। मुकेश अंबानी की फैमिली ने राइट्स में 28,286 करोड़ रुपए डाले हैं।
एक लाख्ख करोड़ रुपए का हासिल किया विदेशी निवेश
रिलायंस इंडस्ट्री की जियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुकेश अंबानी ने काफी विदेशी निवेश जुटाया है। बीते दो महीनों में जियो प्लेटफॉर्म के जरिए मुकेश अंबानी ने 1.04 लाख करोड़ रुपए हासिल किए हैं। इस दौरान विदेशी निवेश के तहत 10 डील हुई हैं। जिसमें फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी से लेकर आबूधाबी की दो कंपनियों, जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक, विस्टा आदि कंपनियों की ओर से निवेश किया गया है।