scriptReliance Industries की तेजी ने Share Market को दिलाई बढ़त, Sensex 40470 अंकों पर बंद | Reliance Industries rally boost share market, Sensex close at 40470 pt | Patrika News
बाजार

Reliance Industries की तेजी ने Share Market को दिलाई बढ़त, Sensex 40470 अंकों पर बंद

Bharti Infratel Share में 11 फीसदी की देखने को मिली तेजी
Banking Sector 250 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ बंद
Reliance Industries Market Cap 9.5 लाख करोड़ रुपए के पार

Nov 19, 2019 / 04:23 pm

Saurabh Sharma

Reliance Industries rally boost share market, Sensex close at 40470 pt

Reliance Industries rally boost share market, Sensex close at 40470 pt

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह हल्की बढ़त के बाद लाल निशान की ओर गए शेयर बाजार ( share market ) में दोपहर को बढ़त देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) के शेयरों में उछाल मिला और आरआईएल ( RIL ) का मार्केट कैप 9.5 लाख करोड़ के पार चला गया। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) द्वारा टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफे के संकेत दिए जिसका असर कंपनी के शेयरों में देखने को मिला। आज कंपनी का शेयर 8 फीसदी को पार कर गया। वहीं भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयर्स 11 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली, वहीं ऑटो सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : महंगाई का दौर शुरू, पेट्रोल के साथ डीजल के दाम में भी इजाफा

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40469.70 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 11940.10 अंकों पर बंद हुआ है। स्मॉलकैप कंपनियों में उछाया आया है और 48.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप कंपनियों के इंडेक्स में दबाव देखने को मिला और 0.13 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector Crisis बढ़ाएगा जनता की जेब पर बोझ, एक दिसंबर से टैरिफ बढ़ोतरी का ऐलान

बैंकिंग सेक्टर में उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 241.81 और 280.10 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं तेल और गैस सेक्टर में 133.86 अंकों की तेजी देखने को मिली है। पीएसयू 72.94, टेक 75.38, हेल्थकेयर 49.45 और कैपिटल गुड्स सेक्टर में 29.51 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ऑटो सेक्टर 129.51 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 16.06, एफएमसीजी 65.72, आईटी 23.70 और मेटल 86.53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Performance Linked Incentive : बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 लाख की बढ़ सकती है सैलरी

रिलायंस शेयरों में तेजी
आज रिलायंस के शेयरों में काफी बड़ी तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीएसई का मार्केट कैप 9,57,086 करोड़ के पार चला गया है। वहीं भारती इंफ्राटेल का शेयर 11.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं भारती एयरटेल के शेयर्स 8.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सिस बैंक 3.51 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर्स 2.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Health Insurance में भी कवर होती हैं Air Pollution से हुईं बीमारियां

गिरावट वाले शेयर्स
गिरावट वाले शेयाों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का नाम सबसे आगे हैं। आज कंपनी का शेयर 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं यस बैंक के शेयरों में 2.43 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 2.25 फीसदी, टाटा स्टील 2.16 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Hindi News / Business / Market News / Reliance Industries की तेजी ने Share Market को दिलाई बढ़त, Sensex 40470 अंकों पर बंद

ट्रेंडिंग वीडियो