ये भी पढ़ें:
जीएसटी पर राहुल गाँधी को खुली बहस की कैट की चुनौती, GST को गब्बर सिंह टैक्स कहना गलत क्या कहते हैं जानकार केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने पत्रिका को बताया कि भारत के लिए ईरान क्रूड ऑयल का तीसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है। अगर 2 मई को अमेरिका ये फैसला कर देता है तो लाजिमी है कि क्रूड ऑयल के दाम में 2.5 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है। जिसके बाद पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 3 रुपए तक की बढोत्तरी हो सकती है। अजय केडिया के अनुसार, ओपेक तेल का उत्पादन बढ़ाने का फैसला शायद तभी कर सकता है, जब ब्रेंट क्रूड का भाव 80-85 डॉलर प्रति बैरल हो। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज-एमसीएक्स-पर कच्चे तेल का मई अनुबंध पिछले सत्र से 74 रुपये यानी 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 4,563 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि भाव कमजोरी के साथ 4,620 रुपये पर खुला और 4,560 रुपये तक फिसला।
ये भी पढ़ें:
जानिए पीएम मोदी कैसे करते हैं अपने लिए बचत, किस स्कीम में लगाया हुआ है अपना रुपया अमेरिका और ईरान का भारत पर असर अमेरिका ने साफ कर दिया है ईरान पर सर्वाधिक आर्थिक दबाव बनाने के लिए उन देशों को छूट से बाहर करें जो प्रतिबंध के बावजूद भी ईरान से कच्चे तेल का आयात कर रहे हैं। अमेरिका चाहता है कि ईरान को कच्चे तेल से मिलने वाला रेवेन्यू पूरी तरह से खत्म हो जाए। अगर ऐसा होता है तो भारत को महंगा क्रूड खरीदना पड़ेगा जिसका असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिखेगा।
Business जगत से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें
patrika Hindi News App.