scriptएक दिन की कटौती के बाद फिर स्थिर हुए डीजल के भाव, पेट्रोल के दाम में मिली राहत | petrol diesel price today in delhi mumbai kolkata chennai on 5 nov | Patrika News
बाजार

एक दिन की कटौती के बाद फिर स्थिर हुए डीजल के भाव, पेट्रोल के दाम में मिली राहत

देश के सभी महानगर में पेट्रोल के दाम में हुई कटौती
औसतन 05 पैसे प्रति लीटर की मिली राहत

Nov 05, 2019 / 09:33 am

Shivani Sharma

petrol_price_today.jpg

,,

नई दिल्ली। मंगलवार को देश में पेट्रोल के दामों में राहत मिली है। वहीं, एक दिन की कटौती के बाद आज फिर डीजल के दाम स्थिर हो गए हैं। यानी आज डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम में आज औसतन 05 पैसे प्रति लीटर की राहत देखने को मिली है। आज देश के सभी माहनगरों में सोमवार वाले डीजल के दाम ही लागू होंगे। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में राहत मिल रही है, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में भी गिरावट आ रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे-


पेट्रोल के दाम में मिली राहत

आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार आज देश की राजधानी समेत, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 05 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इस कटौती के बाद यहां पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.60, 78.28, 75.32 और 75.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। सोमवार को देश में पेट्रोल के दाम में कटौती देखने को मिली थी।


स्थिर रहे डीजल के दाम

आज डीजल के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सभी महागनरों की जनता को सोमवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। आपको बता दें कि सोमवार को आर्थिक राजधानी मुंबई और कोलकाता में डीजल के दाम में 03 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी, जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 68.99, 68.19 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। लगातार तीन दिन की स्थिरता के बाद सोमवार को डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी।


चेन्नई में भी नहीं हुआ कोई बदलाव

इसके अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो यहां सोमवार को डीजल के भाव में आज 05 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी, जिसके बाद दिल्लीवासियों को डीजल खरीदने के लिए 65.75 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। देश के अन्य महानगर चेन्नई में सोमवार को डीजल के दाम में 02 पैसे प्रति लीटर की मामूली राहत मिली थी। इस राहत के बाद यहां डीजल के दाम 69.50 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

Hindi News / Business / Market News / एक दिन की कटौती के बाद फिर स्थिर हुए डीजल के भाव, पेट्रोल के दाम में मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो