यह भी पढ़ेंः- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शिविंदर के बाद अब भाई मलविंदर सिंह भी गिरफ्तार
पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह बढ़ोतरी शनिवार को 14 पैसे प्रति लीटर की हुई है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.77, 76.47 और 79.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में यह इजाफा 15 पैसे प्रति लीटर का हुआ है। जिसके बाद यहां पर दाम 76.68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा
लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार मंगलवार को डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.79, 68.20, 69.01 और 69.54 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। डीजल के दाम में यह लगातार चौथे दिन कटौती हुई थी। वैसे जानकारों का कहना है कि जल्द ही डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः- मैक्स की वापसी पर वैश्विक विस्तार योजना पर स्पाइसजेट ने लगाया दांव
9 में इतना महंगा हो गया है पेट्रोल
9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में महंगाई देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि शनिवार तक 9 दिनों में पेट्रोल के दाम में औसतन 1.17 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आईओसीएल से मिले आंकड़ों की मानें तो नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.17 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं कोलकाता में दाम 1.15 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। मुंबई में भी 1.16 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मंहगा हो चुका है। वहीं चेन्नई में सबसे अधिक 1.20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।