यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी से लोगों को होगा बड़ा फायदा, आधी से भी कम हो सकती है पेट्रोल और डीजल की कीमतें
पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला हैै। जिसकी वजह से नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.97, 74.70, 77.65 और 74.78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार से आज तक सिर्फ बुधवार को छोड़कर पेट्रोल के दाम में लगातार इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- छोटे व्यापारियों को मोदी सरकार की बड़ी राहत, दो करोड़ तक की कमाई करने वालों को मिलेगी जीएसटी छूट
डीजल के दाम में हुआ इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी वजह से नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 65.37 और 67.78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में 10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम क्रमश: 68.56 और 69.09 रुपए प्रति हो चुके हैं। जानकारों की मानें तो डीजल के दाम में और भी इजाफा होने की उम्मीद है।