यह भी पढ़ेंः- कृपया ध्यान दें भारतीय रेलवे में इंक्वायरी और कंप्लेन के लिए सिर्फ 139 नंबर पर डायल करें
पेट्रोल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर से लेकर 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली में दाम 75.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम 77.94 और 80.94 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम 78.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के बाद सरकार की भरी झोली, 5 महीने में हुआ करीब 1700 करोड़ का फायदा
डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पर दाम 68.25 रुपएण् प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में 12 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दाम 70.61 रुपए, मुंबई में 13 और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दाम क्रमश: 71.56 और 72.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि 25 दिसंबर और एक जनवरी की स्थिरता को छोड़ दिए जाए तो करीब ढाई हफ्तों में डीजल 2 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है।